औरंगाबाद: देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरणके दौरान दो युवक आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद स्वास्थ्य प्रबंधक ने पुलिस की सूचना दी. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें:जमुई: चकाई में 198 लोगों को दिया गया कोरोना का टीका, जांच में 7 मिले पॉजिटिव
टीका लगवाने को लेकर मारपीट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. कतार में खड़े टीका लेने वाले दो पक्ष के लोग पहले हम टीका लेंगे की जिद पर आपस मे भीड़ गए. देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू कर दी गई. कुछ घंटों तक टीकाकरण बाधित रहा.
इसे भी पढ़ें:बिहार: पूर्व मध्य रेलवे के 50 प्रतिशत से अधिक रेलकर्मियों का हुआ कोरोना टीकाकरण
पुलिस ने सुलझाया मामला
देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन ने बताया कि मामले की सूचना देव थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों समझा-बुझाकर फिलहाल शांत करा दिया है. कोरोना टीकाकरण का कार्य फिर से शुरू कराया गया.