औरंगाबाद:जिले में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें 12 लोग घायल हो गए. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार की है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल मदनपुर पीएचसी लाया गया. यहां आवश्यक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने दोनों को गया रेफर कर दिया.
औरंगाबाद: मामूली विवाद में हुए झड़प में 12 लोग घायल, 16 पर FIR दर्ज
शिवगंज में दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया गया है.
दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे
शिवगंज में दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी भी हुई. घटना में तेलडीहा टोले मुरलीगंज के लखन राम, अखिलेश राम, राकेश रिकियासन, अशोक राम मनजीत कुमार, रामयज्ञ राम, बसंत राम, रमेश राम, देवानंद राम, कृष्णा राम समेत आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया गया है. इसमें 2 घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
'शिवगंज चौधरी के लड़के करते हैं परेशान'
घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मुरलीगंज के लोग काम करने के लिए औरंगाबाद जा रहे थे. तभी, शिवगंज चौधरी मोहल्ले के लोगों ने मुरलीगंज के लोगों की जमकर पिटाई कर दी. मुरलीगंज के लोगों का आरोप है कि शिवगंज चौधरी के कुछ शरारती लड़कों की ओर से स्कूल जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की जाती है. इसके लिए उन्होंने कई बार उन्हें समझाया भी है. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें शिवगंज में सड़क किनारे बने दुकानों को भी लोगों ने तोड़ दिया. वहीं एक पक्ष के लोगों ने 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है.