औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद मेंसदर अस्पताल(Sadar Hospital in Aurangabad) से 2 डॉक्टरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. किसी बात को लेकर 2 डॉक्टर आपस में ही उलझ गए और एक दूसरे पर हमलावर हो गए. इस दौरान एक डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर पर रॉड से हमला बोला है और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वहीं दूसरे डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते रहे.
पढ़ें-औरंगाबाद सदर अस्पताल में लगी आग, मरीजों में हड़कंप, आग पर किया गया काबू
एक डॉक्टर ने रॉड से किया हमला: प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे से इमरजेंसी में डॉ प्रवीण कुमार मरीजों का इलाज कर रहे थे. रात 9 बजे के करीब डॉक्टर प्रवीण और डॉक्टर आलोक रंजन के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. मामला धीरे-धीरे गरम हो गया. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में ही रखे रॉड को उठाकर डॉ आलोक रंजन ने डॉ प्रवीण पर हमला कर दिया. इसके बाद डॉ प्रवीण भागने लगे लेकिन डॉ आलोक उन्हें लगातार दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे.
मरीजों ने किया हंगामा: सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज करा रहे कुछ मरीजों ने बताया कि इलाज करवाने आए लोग भी सब कुछ छोड़ डॉक्टर साहेब की लड़ाई देखने में व्यस्त हो गए. दोनो डॉक्टरों में जमकर लात घूंसे चले. इस बीच इमरजेंसी वार्ड में भाग रहे डॉक्टर प्रवीण को डॉक्टर आलोक ने दौड़ाकर पीटा. अस्पताल में मरीजों के बीच भगदड़ मच गई. जिसके बाद मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
अधिकारियों को दी गई सूचना: सदर अस्पताल की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार को सूचना दी गई. जिसके बाद डीएम ने चिकित्सीय व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया. अस्पताल में स्थिति नहीं बिगड़े इसे लेकर एसडीएम श्री विजयंत को इस मामला को कंट्रोल करने को भेजा गया. बता दें कि पहले भी कई बार डॉ आलोक रंजन पर मरीजों के साथ मारपीट करने का आरोप लग चुका है. हाल ही में रमेश चौक पर कुछ युवकों के साथ जूस पीने के दौरान बहसबाजी हुई थी जिसमें उनकी पिटाई भी हुई थी.
"चिकित्सीय व्यवस्था को धराशायी करने के कारण डॉ आलोक रंजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अस्पताल में स्थिति नहीं बिगड़े इसे लेकर एसडीएम श्री विजयंत को इस मामला को कंट्रोल करने को भेजा गया है."-डॉ आशुतोष कुमार, उपाधीक्षक
पढ़ें-क्या हो रहा बिहार में.. विधानसभा परिसर के बाद अब औरंगाबाद सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें