औरंगाबाद:जिले केकोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आ गई है. जांच के लिए 63 सैंपल पटना भेजे गए थे, जिसमें 59 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 4 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. 63 सैंपल में मंडल कारा के दो कैदी का भी सैंपल शामिल है.
औरंगाबाद में 59 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव, 4 की रिपोर्ट का इंतजार - औरंगाबाद
जिले में कोरोना संदिग्धों की लगातार जांच की जा रही है. संदिग्धों का सैंपल सदर अस्पताल में लिया जा रहा है. इसके लिए 12 लैब टेक्नीशियनों को लगाया गया है. फिलहाल 63 में से 59 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली ने बताया कि सदर अस्पताल में सैंपल के लिए अलग व्यवस्था की गई है. सैंपल उन्हीं लोगों का लिया जाता है जिनमें कोविड-19 संक्रमण का लक्षण दिखता है. डॉक्टर अकरम अली ने बताया कि जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल 4 सैंपल के रिपोर्ट का इंतजार है.
12 लैब टेक्नीशियन ले रहे हैं सैंपल
बता दें कि वीडीएम किट मदद से सैंपल लिया जाता है. इस कार्य में वीडीएम किट की मदद से नाक और मुंह से श्वास लिया जाता है. सैंपल को 12 घंटे के अंदर आइस बॉक्स के जरिए भेजा जाता है. सैंपल की रिपोर्ट 24 से 36 घंटे के भीतर आ जाती है. वहीं, सैंपल लेने के लिए सदर अस्पताल में 12 लैब टेक्नीशियन को लगाया गया है.