औरंगाबाद: लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने का सिसिला जारी है. रविवार को अनुग्रह नारायण रोड स्थित स्टेशन पर नई दिल्ली और पानीपत से दो स्पेशल ट्रेन के जरिए प्रवासी पहुंचे. ट्रेन नंबर 04124 नई दिल्ली-दादरी से 1,025 प्रवासी जबकि ट्रेन नंबर 04094 हरियाणा के पानीपत से प्रवासी मजदूर पहुंचे. जहां, डीएम एसपी समेत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मजदूरों का स्वागत किया.
प्रवासियों के आगमन को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, डीडीसी अंशुल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा समेत जिले के आला अधिकारी मजदूरों के स्वागत में खड़े रहे. वहीं, घर वापसी पर प्रवासी मजदूर काफी खुश नजर आए. मजदूरों का कहना है कि रेलवे ने मुफ्त टिकट के अलावा उत्तम भोजन की भी व्यवस्था की गई. हालांकि, इस बात का दुख भी है कि काम बंद होने के कारण बेरोजगार होकर घर लौटना पड़ा.