बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः स्पेशल ट्रेन से 15 सौ प्रवासी पहुंचे अनुग्रह नारायण स्टेशन, डीएम-एसपी ने किया स्वागत

औरंगाबाद आने में प्रवासियों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. रेलवे की तरफ से मुफ्त टिकट के साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई. सभी प्रवासियों को उनके प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाईन सेंटर भेजा गया है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : May 17, 2020, 9:35 PM IST

Updated : May 18, 2020, 12:56 PM IST

औरंगाबाद: लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने का सिसिला जारी है. रविवार को अनुग्रह नारायण रोड स्थित स्टेशन पर नई दिल्ली और पानीपत से दो स्पेशल ट्रेन के जरिए प्रवासी पहुंचे. ट्रेन नंबर 04124 नई दिल्ली-दादरी से 1,025 प्रवासी जबकि ट्रेन नंबर 04094 हरियाणा के पानीपत से प्रवासी मजदूर पहुंचे. जहां, डीएम एसपी समेत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मजदूरों का स्वागत किया.

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल

प्रवासियों के आगमन को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, डीडीसी अंशुल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा समेत जिले के आला अधिकारी मजदूरों के स्वागत में खड़े रहे. वहीं, घर वापसी पर प्रवासी मजदूर काफी खुश नजर आए. मजदूरों का कहना है कि रेलवे ने मुफ्त टिकट के अलावा उत्तम भोजन की भी व्यवस्था की गई. हालांकि, इस बात का दुख भी है कि काम बंद होने के कारण बेरोजगार होकर घर लौटना पड़ा.

पेश है रिपोर्ट

सभी यात्रियों को मिलेगा 1 हजार रुपया

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों का स्टेशन परिसर में थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है. उसके बाद प्रवासियों को जिले के सभी प्रखंडों में बस से रवाना किया जाएगा. बस में खाने के सामान के साथ पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि 14 दिनों तक उन्हें क्वॉरेंटाईन सेंटर में रहना होगा. प्रति व्यक्ति ट्रेन भाड़ा के रुप में 1 हजार रुपया जिला प्रशासन की तरफ से दिया जाएगा. डीएम ने बताया कि 2 ट्रेन से पंद्रह सौ प्रवासी मजदूर वापस आए हैं.

Last Updated : May 18, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details