औरंगाबाद: जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा महादलित टोला में 6 महादलित घरों में आगलगने के कारण सारा समान जलकर राख हो गया. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आगपर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: रविवार को सिर्फ दवा, फल, सब्जी और डेयरी की दुकानें रहेंगी खुली
6 घर जलकर हुए खाक
गौरतलब है कि अंकोरहा महादलित टोला में अचानक आग लग जाने से 6 घर बृजनंदन राम, शिवपूजन राम, संजय राम, फुलेन्द्र राम, दुखन राम, प्रमोद राम और अवधेश दास का घर जलकर पूरी तरह से राख हो चुका है. ग्रामीणों और दमकल के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया.