औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को केंद्र कर हुई हिंसक झड़प में 3 महिला समेत कुल 9 लोग घायल हो गये हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला पंचायत की है. सभी घायलों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) में चल रहा है. एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये उसे गया रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद महुआंव पंचायत में ब्रजमोहन सिंह ने लहराया जीत का परचम, बने मुखिया
दरअसल,बेला पंचायत में चुनावी रंजिश थमने का नाम नही ले रही है. नव निर्वाचित मुखिया के समर्थकों के साथ हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है, इसी बीच तेतरिया गांव में एक और हिंसक झड़प हो गयी है. इस वारदात में दो पक्षों के 9 लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक पक्ष से नीलम देवी, आरती देवी, रघुनंदन साव, श्यामदेव साव, जितेंद्र साव तो दूसरे पक्ष से राम पूजन सिंह उर्फ लल्लू सिंह, राहुल कुमार, शिवपूजन कुमार एवं मंजू देवी शामिल हैं.
दरअसल, 24 सितंबर को पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए हुए चुनाव में अरुण कुमार साव वार्ड सदस्य का प्रत्याशी था. वह पराजित हो गया. हार के बाद अरुण का गांव के ही लोगों के साथ झगड़ा हो गया. मामला उस समय शांत हो गया लेकिन बाद में नशे में धुत होकर वह घर आया और गाली गलौज करने लगा.