औरंगाबाद:कोरोना संक्रमण के बीच पर्व-त्योहारों का सिलसिला जारी है. सोमवार को जिले में धूमधाम से भैया-दूज का पर्व मनाया गया. इस दौरान सभी बहनें अपने-अपने भाई की सलामती के लिए पूजा अर्चना और कामना करती दिखाई दी.
औरंगाबाद: धूमधाम से मनाया गया भैया-दूज का पर्व, बहनों ने मांगी भाई की सलामती की दुआ
जिले में सुबह से ही महिलाएं पूरी आस्था के साथ भैया दूज को लेकर उत्साहित दिखीं. भैया दूज के दिन बहन अपने भाइयों के लिए लम्बी उम्र की कामना करती हैं.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में भाई दूज का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस पर्व को लेकर बहनों के बीच सुबह से ही खासा उत्साह देखा गया. वे जमीन पर गोबर से भाइयों के दुश्मनों और यम की आकृति बनाकर लाठी से उनकी कुटाई करते दिखी.
होती है विशेष पूजा
बता दें कि जिले में कई जगहों पर महिलाएं एक जगह इकट्ठा होकर गीत गाते हुए माहौल को भक्तिपूर्ण बनाती है. पूजा के अंत में सभी महिलाएं एक साथ मिलकर गीत गाते हुए कुटाई करती हैं और भाइयों की उम्र लम्बी हो इसकी कामना करती हैं.