औरंगाबाद: फेसर थाना प्रभारी परबाइक चेकिंगके नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. इस कारण से जिले के व्यवसायियों ने थाना प्रभारी के खिलाफ बाजार बंद रख कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. आक्रोशित लोगों ने आगजनी भी की. एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:नरकटियागंज: बैंक से रुपए निकालने आए युवक की बाइक चोरी
वाहन चेकिंग के डर से दूसरे बाजार चले जाते हैं ग्राहक
लोगों का आरोप है कि वाहन चेकिंग के नाम पर फेसर के थाना प्रभारी अवैध वसूली करते हैं. इसके कारण ग्राहक फेसर आने के बजाए ओबरा चले जाते हैं. इसके चलते नुकसान हो रहा है. इसकी सूचना व्यपारियों ने फेसर थाना अध्यक्ष को भी दी है लेकिन इस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. अंत में परेशान व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद करने का निश्चय किया.
डीएम और एसपी से भी मिलेंगे व्यापारी
व्यवसायियों ने कहा कि अगर इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो डीएम और एसपी से भी शिकायत की जायेगी. व्यापारियों का कहना है कि हम वाहन चेकिंग के खिलाफ नहीं हैं लेकिन थाना प्रभारी की वजह से व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. इसलिए प्रशासन से मांग करते हैं कि वाहनों की जांच बाजार से अलग हो. औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि कुछ व्यापारियों की शिकायत मिली है. इस मामले में जांच की जा रही है. व्यवसायियों से दुकानें खुली रखने की अपील की गई है.