बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रसव के लिए आई महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा - female patient died

पुलिस ने बताया कि इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. परिजनों के बयान पर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.​​​​​​​

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jan 20, 2020, 11:24 PM IST

औरंगाबादः जिले में मदनपुर थाना क्षेत्र के मेला रोड के पास निजी क्लीनिक में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

महिला ने दिया बच्चे को जन्म
मृतक के परिजनों ने बताया कि वो महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे. वहां से डॉक्टर अरुण बेहतर इलाज के नाम पर बहला-फुसलाकर अपने क्लीनिक पर लाए. यहां गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी, तो डॉक्टर बहाना बनाकर भाग निकले. इसके बाद महिला की मौत हो गई. हालांकि बच्चा सही सलामत है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-जमुईः ऑपरेशन कराने आई महिला की मौत, नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम को किया आग के हवाले

इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत
मामले में एसआई तस्लीम खान ने कहा कि इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details