औरंगाबादः जिले में मदनपुर थाना क्षेत्र के मेला रोड के पास निजी क्लीनिक में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
महिला ने दिया बच्चे को जन्म
मृतक के परिजनों ने बताया कि वो महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे. वहां से डॉक्टर अरुण बेहतर इलाज के नाम पर बहला-फुसलाकर अपने क्लीनिक पर लाए. यहां गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी, तो डॉक्टर बहाना बनाकर भाग निकले. इसके बाद महिला की मौत हो गई. हालांकि बच्चा सही सलामत है.