औरंगाबाद:जिले के ओबरा थाना क्षेत्र की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जान लोग पिता और बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने वाले शख्स पर लानत भेज रहे हैं. विनोद सिंह नाम के इस शख्स पर अपनी 15 साल की बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है.
यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड की हुई शादी तो 'पंकजवा' का छलका दर्द, CM नीतीश को ट्वीट कर कहा-आपको मेरी हाय लगेगी
ओबरा थाना में पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को महिला थाना अध्यक्ष की देखरेख में पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिए भेजा गया. विनोद की नाबालिग बेटी ने ओबरा थाना में आवेदन देकर अपने साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी पुलिस को दी थी. आवेदन में लड़की ने बताया था कि उसके पिता मार्च 2021 से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहे हैं.
जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
"ओबरा थाना में पास्को एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- सुधीर कुमार पोरीका, एसपी, औरंगाबाद
यह भी पढ़ें-बेतिया में यास तूफान का कहर: तेज आंधी के कारण बीच सड़क पर गिरा पेड़, देवर-भाभी घायल