औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ है. जहां अपने रिश्तेदार के बच्चे की छठिआर में शामिल होने आजमगढ़ से धनबाद जा रहे परिवार की कार जीटी रोड किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई. घटना जीटी रोड पर औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के समीप की है. रविवार की देर रात हुए भयानक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतक पिता और पुत्री हैं. वहीं इस दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत 2 लोग घायल हैं.
औरंगाबाद सड़क हादसे पिता-पुत्री की मौत:मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ निवासी 48 वर्षीय कृष्णा सागर गुप्ता और इनकी पुत्री 22 वर्षीय खुशी गुप्ता के रूप में की गई है. घायलों को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों चालक की पहचान शंकर अजय के पुत्र सत्येंद्र सरोज के रूप में की गई है.
छठियार में शामिल होने जा रहे थे धनबाद:बताया जाता है कि सभी परिजन उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज से झारखंड के धनबाद में रहने वाले अपने दामाद के भतीजे के छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार जीटी रोड पर औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के समीप पहुंची. तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई.वहीं इस दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत 2 लोग घायल हैं. हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी और उनके पहुंचने पर मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
"हादसे में वाहन सवार पिता-पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सुचना मिलते ही तत्काल मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घायल महिला एवं उनके वाहन चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया."-राजेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी