औरंगाबादः जिले के छोटे और मझोले किसान अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए बागवानी मिशन के अंतर्गत खेती कर सरकारी लाभ ले सकते हैं. इस मिशन के तहत किसानों के लिए 75 से लेकर 90 प्रतिशत तक अनुदान की व्यवस्था है.
बागवानी के लिए मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, एकीकृत उद्यान योजना, हाइब्रिड सब्जी बीज वितरण योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और नेशनल हॉर्टिकल्चर योजना चलाई जा रही है. जिसे अपना कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
75% से 90% तक सब्सिडी का प्रावधान
किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए बागवानी मिशन के तहत कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमें 75% से लेकर 90% तक सब्सिडी देने का प्रावधान है. सब्सिडी देने का मकसद किसानों को बागवानी के प्रति रुझान को बढ़ाना है. बागवानी में कई नकदी फसलों की खेती होती है. जिसमें मशरूम से लेकर के मधुमक्खी पालन और फलों का उत्पादन शामिल है. इसके अलावा स्ट्रॉबेरी, आम की खेती और शेडनेट में पान की खेती भी की जा सकती है.
बीज और पौधों का भी होता है वितरण
एकीकृत उद्यान योजना के अंतर्गत अनार, शरीफा, नींबू, मीठा नींबू, बेर आदी की खेती के लिए भी किसानों को अनुदान दिया जाता है. जिसके लिए बीज और पौधों का भी वितरण किया जाता है. हाइब्रिड सब्जी बीज वितरण योजना के तहत जिला उद्यान कार्यालय औरंगाबाद में हाईब्रीड सब्जियों के बीज का वितरण किया जाता है.