औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले में खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने रफीगंज बस स्टैंड (Rafiganj Bus Stand) के पास सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान किसनों मोड़ पर ईंट, पत्थर, साइकिल रखकर जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूरी से बाधित होगी. इस दौरान किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें -बाढ़ के बाद यूरिया की किल्लत से जूझ रहे नवादा के किसान, लगाया सड़क पर जाम
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाता हुए कहा कि दिनभर लाइन में लगने के बावजूद खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है. लेकिन जिले में खाद की कालाबजारी धड़ल्ले से की जा रहा है. वहीं, दूसरी तरह किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन खाद नहीं मिल रहा है.
किसानों ने बताया कि करीब 10 दिनों से लगातार खाद के लिए दुकानों का चक्कर लगा रहे है. लेकिन खाद नहीं मिलने पर मजबूरन घर लौटना पड़ता है. दिन भर लाइन में लगने के बावजूद भी खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है. जिससे धान की फसलें पूरी तरह से खराब होने की कगार पर है.
किसानों ने बताया कि खाद की आपूर्ति नहीं होने जिस वजह से खेत में फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. फसल बर्बाद भी होने से इंकार नहीं किया जा सकता. वहीं, सड़क जाम कि सूचना पाकर पहुंची रफीगंज सीओ ने किसानों किसी तरह से समझा बुझाकर शांत करवाया. साथ ही प्रदर्शन कर रहे है किसानों को आश्वासन दिया कि रविवार से खाद का वितरण सही तरीके से किया जाएंगा.
यह भी पढ़ें -मसौढ़ी में दुकानदार संघ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, सड़क जाम कर जताया विरोध