औरंगाबाद: बिहार के (Crime in Aurangabad) औरंगाबाद में किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer Shot Dead in Aurangabad) कर दी गई. घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के मंजखड़ गांव की है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर दी है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी का विस्फोटक INTERVIEW: 'हम नीतीश के साथ हैं, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है'
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने किसान विनय यादव की हत्या उस वक्त कर दी. जब, वो गांव के बाहर स्थित अपने तालाब के पास खेतों में पटवन करने गए थे. अपराधियों ने उन्हें 3 गोलियां मारी हैं. जिससे कि, उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक किसान का लड़का अजय यादव खेत पर खाना लेकर गया तो देखा कि पिता को गोली मारी गई है और उनकी मौत हो गई है.
'पिता को अज्ञात अपराधियों के द्वारा तीन गोली मारी गई थी. जिसकी वजह से, मेरे पिता की मौत हो गई.'- अजय यादव, मृतक किसान का बेटा
मृतक किसान के तीन लड़के और तीन लड़की है. किसान की आमदनी से ही परिवार का भरण-पोषण होता था. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.