सुपौल/औरंगाबाद:बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधियों ने सुपौल में खेत में काम कर रहे 50 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद शख्स को जख्मी हालत में पीपरा अस्पताल लाया गया था. सुपौललाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. नशे में धुत अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
सुपौल में किसान की गोली मारकर हत्या, औरंगाबाद में व्यवसायी से 5 लाख की लूट - Loot of 5 lakhs
सुपौल में खेत में काम कर रहे 50 साल के कृषक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, औरंगाबाद में मोटरसाइकिल सवार बेखौफ तीन अपराधियों ने व्यवसायी से 5 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: ओवरटेक के दौरान बस में ट्रक में मारी टक्कर, 12 घायलों में 3 यात्रियों की स्थिति गंभीर
वहीं, औरंगाबादजिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार बेखौफ तीन अपराधियों ने व्यवसायी से 5 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने व्यवसायी को चाकू और पिस्टल से घायल कर दिया. औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि एसडीपीओ सदर अनूप कुमार नेतृत्व में एक टीम गठन कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.