औरंगाबाद: जिले में हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से आये दिन किसी ना किसी की मौत हो रही है. ताजा मामला जिले के फेसर थाना क्षेत्र के बड़वां गांव का है. हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी (Farmer dies Due To High Tension Wire In Aurangabad ). उनकी पहचान 60 वर्षीय रमेश मेहता के रूप में की गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ेंः घर के बाहर बैठी महिला पर टूटा बिजली का तार, मौके पर हुई मौत
प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश मेहता धान की खेत में पानी देखने गए थे. जहां अचानक हाई टेंशन तार टूटकर गिरा. उसकी चपेट में रमेश मेहता आ गये. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बाद में कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव काे परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग प्रशासन से की है.