औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबादमें एक किसान की हत्या कर दी गई है. (murder of farmer in aurangabad) घटना टंडवा थाना क्षेत्र के लहंग करमा गांव की है. जहां भैंस को चराने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गई. फिर दोनों तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक किसान की मौत हो गई. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : Road Accident in Aurangabad: मुंडन कराकर लौट रहे परिवार के ट्रैक्टर में टैंकर ने मारी टक्कर, 1 महिला की मौत, 10 घायल
भैंस को लेकर हुआ विवाद:मृतक की पहचान लहंग करमा गांव के रघुनंदन सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि लहंग करमा निवासी रघुनंदन सिंह बधार में भैंस चरा रहे थे. तभी उपाध्याय बिगहा के रहने वाले वीरेंद्र पाठक वहां पहुंचे और विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ पहुंची. वीरेंद्र पाठक ने लाठी से रघुनंदन सिंह की पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:औरंगाबाद एसपी सपना गौतम मेश्राम ने बताया कि मृतक के भतीजा छविन्द्र सिंह के लिखित बयान के आधार पर टंडवा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के मुख्य आरोपी टंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम उपाध्याय बिगहा के रहने वाले वीरेन्द्र पाठक, पिता स्वर्गीय कैलाश पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
"मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड में त्वरित कार्रवाई का निर्देश अंचल पुलिस निरीक्षक नवीनगर अंचल को दिया गया था. अंचल पुलिस निरीक्षक के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित बिगहा के वीरेन्द्र पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है."- स्वप्ना गौतम मेश्राम, पुलिस अधीक्षक