औरंगाबादःसदर प्रखंड की भदुआ निवासी एकमहिला की मौत(woman death) सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) में हो गई. उसके बाद सदर अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौत की खबर सुनते ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा. परिजनों ने उपाधीक्षक डॉ विकास कुमार (Dr. Vikas Kumar), ओपीडी में इलाज कर डॉ अमृत कुमार सहित अन्य कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं, मंत्री के घर के सामने बिक रही शराब- तेज प्रताप
मृतक महिला भदुआ निवासी जीतेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी रिंकू देवी बताई जाती है. हंगामा कर रहे परिजनों का कहना था कि कोरोना के दूसरे डोज लेने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के लिए आये. जहां पर सही तरीके से इलाज नहीं किया गया. यही कारण है कि उसकी मौत हो गई.
अस्पताल में परिजनों का हंगामा इधर डॉक्टर का कहना हैं कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हंगामा की सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और परिजनों से बात करने की कोशिश की. पुलिस को भी आक्रोशित परिजनों ने खदेड़ दिया. इसके बाद एसडीपीओ गौतम शरण ओमी काफी संख्या में दलबल के साथ अस्पताल पहुंच और मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें-बोले बीजेपी नेता- क्या किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस मनाएगी विजयोत्सव, जनता सब जानती है
इधर डॉक्टर के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार होते देख अन्य स्वस्थकर्मी भी भयभीत हो गए. जेनरल ओपीडी, एक्सरे , रेडक्रॉस के आलावा अन्य कार्य बंद कर दिया. इधर महिला की मौत के बाद महिला के परिजन अस्पताल परिसर में ही दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे. जिन्हें पुलिस ने काफी समझाया और मामले की उचित जांच का आश्वासन दिया.
नोटःऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप