औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी (Raid In Aurangabad) अभियान में कई विस्फोटक सामग्रियों को जब्त किया गया है. वहीं नक्सली मौके से फरार हो गए हैं. इस कार्रवाई में 4 केन आईईडी, 600 मीटर कोर्टेक्स तार और 13 डेटोनेटर छड़ को बरामद किया गया है. यह कार्रवाई एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) व 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देशन में की गई. मदनपुर थाना अंतर्गत लडुईया पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में छापेमारी की गई.
यह भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाया सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी थीः एसपी ने बताया कि कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सल गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सूचना मिली की नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी की जा रही है. जिसके आलोक में की गई छापेमारी के दौरान चार केन आईडी, 600 मीटर कोर्टेक्स तार व 13 डेटोनेटर को बरामद किया गया है. वहीं इसके बाद उसी जगह जब्त सामान को नष्ट कर दिया गया.
नक्सलियों के बीच हड़कंपः एसपी ने बताया कि इस छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. वहीं नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार अभियान जारी है. इस कार्रवाई में उप समादेष्टा विकास लोचन, सहायक समादेष्टा अमरेश कुमार एवं स्थानीय पुलिस समेत अन्य शामिल थे. अभी लगातार नक्सलियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
"मदनपुर थाना अंतर्गत लडुईया पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में छापेमारी की गई है, जिसमें चार केन आईडी, 600 मीटर कोर्टेक्स तार व 13 डेटोनेटर को बरामद किया गया. पुलिस लागातार नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है."-कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी