औरंगाबाद: जिले के उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग ने कर्रवाई करते हुए दो शराब तस्कर के साथ देसी और विदेशी शराब बरामद किया है. शराब तस्कर नड़ारी कला थाना क्षेत्र के बिशुनपुर का रहने वाला है.
उत्पाद विभाग की बड़ी सफलता, शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार - excise department team
औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने देसी और विदेशी शराब की खेप के साथ एक ऑटो के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इस मामले पर उत्पाद निरीक्षक राज किशोर सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में दो युवक शराब तस्करी का धंधा कर रहे थे. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एक ऑटो में तहखाना बना हुआ था. उसी में ये दोनों युवक झारखंड से शराब लाकर बिहार में तस्करी करते थे.
उत्पाद निरीक्षक ने कहा कि दोनों युवकों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंदरगंज पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि सरकार के लाख दावे के बाद भी प्रदेश में शराब तस्कर खुलेआम शराब तस्करी का धंधा कर रहे है.