औरंगाबादः उत्पाद विभाग की टीम ने बारुण थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान बारुण थाना क्षेत्र के भुइया टोली केशव मार्केट के पास से विदेशी और देसी शराब की बरामदगी की.
भारी मात्रा में शराब बरामद
गौरतलब है कि उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के बाद एक टीम गठित कर और भुइया टोला के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने विदेशी शराब 136 लीटर, देसी शराब 364 लीटर और बीयर 36 लीटर बरामद किया. हालांकि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी फरार हो गए है. लेकिन उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.