औरंगाबादःबिहार में शराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू किए जाने के बावजूद शराब कारोबारी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. तू डाल-डाल मैं-मैं पात की तर्ज पर शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने में लगे हैं. इस बार जो चालाकी एक तस्कर ने की उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उत्पाद विभाग (Excise department recovered liquor) ने गुप्त सूचना के अधार पर शराब तस्कर को दारू की कई बोलतों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंःबिहार में 26 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ ली जाएगी: नीतीश
दरअसल, एक कार में शादी का स्टीकर साटकर उसमें शराब लाई जा रही थी. जिसे झारखंड से लाकर पटना शादी समारोह में परोसने की तैयारी थी. लेकिन उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली मोड़ से लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
औरंगाबाद जिले के उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर के बिजौली मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. उसी वक्त एक कार बीआर 01बी 0591 की जांच की गई तो पाया गया कि शराब कारोबारी ने गाड़ी के बैक लाइट वाली जगह पर चैंबर बनाकर उसमें शराब छुपाकर रखी है. उन्होंने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:जहां सुशासन बाबू कर रहे थे शराबबंदी की समीक्षा, वहीं मिलीं दारू की बोतलें
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के आदेश के बाद हर जिले में शराबबंदी सख्ती से लागू करने के लिए जबरदस्त छापेमारी चल रही है. औरंगाबाद में भी उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया है. इसी के तहत वाहन जांच के दौरान 84 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जो झारखंड से शादी पार्टी में लोगों को परोसने के लिए लग्जरी कार से पटना ले जाई जा रही था.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP