बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड से औरंगाबाद लायी जा रही 5969 लीटर शराब जब्त, 2 गिरफ्तार - झारखंड से आ रही शराब जब्त

औरंगाबाद (Aurangabad) में उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम और पुलिस को शराब तस्करों (Liquor Smugglers) के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. उत्पाद विभाग ने अंबा थाना क्षेत्र के एरका चेकपोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 5969 लीटर देसी शराब लदी ट्रक को जब्त किया है.

Aurangabad Excise department seized liquor
Aurangabad Excise department seized liquor

By

Published : Jun 18, 2021, 9:42 AM IST

औरंगाबाद:उत्पाद विभाग (Excise Department) को जिले में अवैध शराबके धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. उत्पाद विभाग की टीम ने शराबलदी एक ट्रक जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

ताजा मामला जिले के अंबा थाना क्षेत्र का है. यहां उत्पाद विभाग की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ करीब 5969 लीटर देसी शराब बरामद किया है.

यह भी पढ़ें -झारखंड से भागलपुर पहुंची शराब की खेप, रातभर बोतलें गिनती रह गई पुलिस

झारखंड से शराब की तस्करी
बिहार में शराब बंदी के बावजूद तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. वहीं, पुलिस तस्करों पर नकेल कसने के लिए आए दिन छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त कर रही है. मामला जिले के अंबा थाना क्षेत्र के एरका चेकपोस्ट के पास की है. यहां वाहन जांच के दौरान शराब लदी ट्रक झारखंड के हरिहरगंज की तरफ से आ रही थी. ट्रक के डाला के नीचे बड़ा बक्शा बनाकर उसी में शराब के कार्टन छिपाकर रखे गये थे.

इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 5969 लीटर देसी शराब लदी ट्रक जब्त किया. साथ ही ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मामले में पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें -बिहार: मद्य निषेध इकाई को खगड़िया और वैशाली में मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग को मजबूत कर रही सरकार
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों के उत्पाद न्यायालय द्वारा शराब तस्करों के मामले में कड़ी सजा सुनाई जा रही है. इसके बावजूद तस्करी के मामलों में कमी नहीं हो रही है.

राज्य सरकार द्वारा मद्य निषेध विभाग को मजबूत और समृद्ध करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. मद्य निषेध इकाई को श्वान दस्ते (डॉग स्क्वायड) की अतिरिक्त 3 टीमों के साथ ही ड्रोन कैमरे भी दिए गए हैं.

दो लाख 55 हजार मामले दर्ज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से लेकर डीजीपी तक कहते रहे हैं कि शराब पीने और बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में करीब दो लाख 55 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक 3,39,401 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई है.

शराब लदी ट्रक जब्त

घर सील करने का निर्देश
बता दें कि अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अब तक बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां, मुकदमे और शराब जब्ती की कार्रवाई हुई. इस कानून के तहत शुरुआत में घर में शराब पाये जाने पर सभी वयस्कों की गिरफ्तारी और घर को सील करने और वाहन में शराब मिलने पर वाहन जब्ती और गिरफ्तारी के कड़े प्रावधान थे.

सख्त प्रावधानों की आलोचना और कानून के दुरुपयोग के बाद 2018 में इसमें कुछ बदलाव किये गये थे:

  • पहली बार पीते हुए पकड़े गए तो तीन महीने की सजा या 50 हजार का जुर्माना.
  • दूसरी बार पकड़े गए तो एक से पांच साल तक की सजा और एक लाख तक जुर्माना.
  • घर में शराब पकड़े जाने पर अब सभी बालिग के बजाए जिम्मेवार ही पकड़े जाएंगे.
  • परिसर जब्ती और सामूहिक जुर्माना हटा, वाहन जब्ती के नए नियम.

यह भी पढ़ें -शराब माफिया के हमले में घायल ASI ने नम आंखों से लगाई CM से गुहार, कहा- अतिरिक्त बल कराई जाए मुहैया

यह भी पढ़ें-उत्पाद विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ रुपये के अवैध शराब का किया विनष्टीकरण

यह भी पढ़ें-Patna News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, शराब तस्कर को भगाया

यह भी पढ़ें:औरंगाबाद: 1 करोड़ की 5 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:ये कैसी शराबबंदी जिसमें जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं- फजल इमाम मल्लिक

यह भी पढ़ें:ड्राई स्टेट की हकीकत : बिहार में महाराष्ट्र से ज्यादा पी रहे शराब, सवालों में शराबबंदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details