औरंगाबाद:उत्पाद विभाग (Excise Department) को जिले में अवैध शराबके धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. उत्पाद विभाग की टीम ने शराबलदी एक ट्रक जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
ताजा मामला जिले के अंबा थाना क्षेत्र का है. यहां उत्पाद विभाग की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ करीब 5969 लीटर देसी शराब बरामद किया है.
यह भी पढ़ें -झारखंड से भागलपुर पहुंची शराब की खेप, रातभर बोतलें गिनती रह गई पुलिस
झारखंड से शराब की तस्करी
बिहार में शराब बंदी के बावजूद तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. वहीं, पुलिस तस्करों पर नकेल कसने के लिए आए दिन छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त कर रही है. मामला जिले के अंबा थाना क्षेत्र के एरका चेकपोस्ट के पास की है. यहां वाहन जांच के दौरान शराब लदी ट्रक झारखंड के हरिहरगंज की तरफ से आ रही थी. ट्रक के डाला के नीचे बड़ा बक्शा बनाकर उसी में शराब के कार्टन छिपाकर रखे गये थे.
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 5969 लीटर देसी शराब लदी ट्रक जब्त किया. साथ ही ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मामले में पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें -बिहार: मद्य निषेध इकाई को खगड़िया और वैशाली में मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार
मद्य निषेध विभाग को मजबूत कर रही सरकार
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों के उत्पाद न्यायालय द्वारा शराब तस्करों के मामले में कड़ी सजा सुनाई जा रही है. इसके बावजूद तस्करी के मामलों में कमी नहीं हो रही है.
राज्य सरकार द्वारा मद्य निषेध विभाग को मजबूत और समृद्ध करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. मद्य निषेध इकाई को श्वान दस्ते (डॉग स्क्वायड) की अतिरिक्त 3 टीमों के साथ ही ड्रोन कैमरे भी दिए गए हैं.