बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC PT EXAM : आधे घंटे देरी से बंटा सील टूटा हुआ पेपर, परीक्षार्थियों ने किया परीक्षा का बहिष्कार - latest news

बिहार के औरंगाबाद के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों ने बीपीएससी की 66वीं पीटी का बहिष्कार कर दिया. प्रारंभिक टेस्ट देने पहुंचे छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

BPSC का पर्चा लीक

By

Published : Dec 27, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 8:15 PM IST

औरंगाबाद :बिहार मेंबीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. इस बीच औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां परीक्षार्थियों ने पर्चा लीक होने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा है. प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है.

पूरा मामला परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र औरंगाबाद के बीएल इंडो पब्लिक स्कूल का है. यहां छात्रों ने जैसे ही हंगामा करना शुरू किया और प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया, सेंटर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की. वहीं, मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल, एसडीए और एसडीपीओ भी जा पहुंचे.

देखें ये रिपोर्ट

'परीक्षा शुरू होने का समय 12 बजे था लेकिन 12:30 पर परीक्षा शुरू हुई. पेपर सील होता है. लेकिन हॉल में ये सील नहीं था. इसलिए सभी ने इसका विरोध किया.'-अंकुश गौतम, परीक्षार्थी

नहीं दी परीक्षा
प्रशासन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया. वहीं, अधिकारियों ने इस बात का खंडन कर दिया. अधिकारी लगातार छात्रों से परीक्षा देने की बात करते रहे. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परीक्षार्थियों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हंगामा करते छात्र

'बच्चों ने बताया कि परीक्षा देर से शुरू हुई है. प्रश्न पत्र की सील टूटी हुई थी. बच्चों की शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी.'- सौरभ जोरवाल, डीएम, औरंगाबाद

888 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
बता दें कि बीपीएससी की 66वीं पीटी बिहार के सभी जिलों में बनाए गए कुल 888 केंद्रों पर आयोजित करवाई गई. औरंगाबाद में प्रश्न पत्र लीक की खबर से हड़कंप मच गया. वहीं, कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में खास इंतजाम किए गए.

Last Updated : Dec 27, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details