औरंगाबाद: जिले में लोकसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हो गया. बिहार का नक्सल प्रभावित जिले को पहले चरण के चुनाव के लिए चुना गया था. यहां सफल मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सिन्हा कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा गया है. इस स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है.
सिन्हा कॉलेज में सील हुई औरंगाबाद के प्रत्याशियों की किस्मत, CISF दे रहा पहरा - lok sabha election
कॉलेज के स्ट्रांग रूम को जिलाधिकारी, एसपी, चुनाव पर्यवेक्षक, सदर एसडीओ, अंचल अघिकारी और प्रत्याशियों की मौजूदगी में सील किया गया है.
देर रात तक 6 विघानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीन और वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखा गया. जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि सभी ईवीएम देर रात तक आ गए थीं. स्ट्रांग रूम को जिलाधिकारी, एसपी, चुनाव पर्यवेक्षक, सदर एसडीओ, अंचल अघिकारी और प्रत्याशियों की मौजूदगी में सील किया गया है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले कर दी गई है. अंदर और बाहर की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले है. हर रोज सदर एसडीओ दिन और रात में आकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ कैमरै से भी निगरानी की जा रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति का प्रवेश कॉलेज परिसर में पूरी तरह से वर्जित है.