औरंगाबाद:बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद के पदों के लिए मतदान (Bihar Panchayat Election First Phase Voting) जारी है. इसमें 11.48 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कई जगह मतदान विलंब से शुरू हुआ, तो कुछ जगह अभी भी परेशानी है. वहीं औरंगाबाद जिले में प्रथम चरण का चुनाव शुरू होते ही ईवीएम में खराबी आ गई.
इसे भी पढ़ें:LIVE: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण मतदाताओं को हो रही परेशानी
प्रथम चरण का चुनाव शुरू होते ही ईवीएम खराब होना शुरू हो गया. बूथ संख्या 45, 202, 59, 184, 57, 207, 197, 72, 73, 74, 49 और 21 पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी पायी गई है. जिसके कारण कुछ घंटों तक मतदान बाधित रहा. लेकिन ईवीएम बदल कर जल्द से जल्द मतदान शुरू कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात
वहीं, बायोमेट्रिक सिस्टम बूथ संख्या- 5, 21, 195, 55, 104, 171 पर भी कुछ देर तक ईवीएम खराब रहा. जिसे बदलकर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई. साथ ही बूथ संख्या 124 और 125 की पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी खराब हो गई. जिसके बाद दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की जा रही है.
'मतदान शुरू होते ही कई जगह ईवीएम खराब होने की सूचना प्राप्त हुई. लगभग 12 ईवीएम और 6 बायोमेट्रिक सिस्टम खराब की सूचना मिली थी. जिसके कारण कुछ देर तक मतदान बाधित रहा. लेकिन दूसरे ईवीएम एवं बायोमैट्रिक सिस्टम को बदलकर मतदान शुरू किया गया. अभी तक वोटिंग 10% प्रतिशत ही हो सका है.'-आशीष कुमार सिन्हा, एडीएम सह नोडल पदाधिकारी
पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग जारी है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान को लेकर 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 15328 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 6 पदों के चुनाव के लिए मतदान होना हैं. मुखिया वार्ड, सदस्य पंचायत समिति के लिए मतदान. सदस्य जिला परिषद सदस्य, पंचायत सरपंच के लिए वोटिंग होना है.
पहले चरण के मतदान को लेकर पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट मोड में है. जिला बल के अतिरिक्त पुलिस बल होमगार्ड और संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर हर चरण में 1,00,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.