बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: प्राक्कलन समिति ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए जरूरी निर्देश - प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने का निर्देश

सभापति ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता का पैसा शत प्रतिशत जनता के लिए खर्च होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सात निश्चय की योजनाओं में किए जा रहे कार्य प्राक्कलन के अनुसार हों.

प्राक्कलन समिति की बैठक

By

Published : Aug 27, 2019, 2:23 PM IST

औरंगाबाद: 5 जिलों की अध्ययन यात्रा के तहत विधानसभा के प्राक्कलन समिति की 5 सदस्यीय टीम आज औरंगाबाद पहुंची. जहां टीम ने जिले के अतिथि ग्रह में अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक की. बैठक में जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, डीपीआरओ समेत विभिन्न तकनीकी और गैर तकनीकी पदाधिकारी मौजूद रहे.

प्राक्कलन समिति की बैठक

जनता का पैसा जनता पर खर्च हो
बैठक के दौरान सभापति ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत पैसा जनता के लिए खर्च होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सात निश्चय की योजनाओं में किए जा रहे कार्य प्राक्कलन के अनुसार हों. सभी पदाधिकारी और अभियंता मांग और पराक्रम का पूरी तरह से अध्ययन कर गुणवत्ता पूर्वक काम करना सुनिश्चित करें.

प्राक्कलन समिति नें अधिकारियों संग की बैठक

प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने का निर्देश
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले के में रुचिका 75 प्रतिशत आवास पूर्ण हुए हैं. वहीं, सभापति नें डीआरडीए को शेष 25% आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए. साथ ही विकास आयुक्त को स्वच्छता की बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया. वहीं, सभापति ने लापरवाही बरतने वाले आवास सहायकों और प्रखंड समन्वयको पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले की वित्तीय स्थिति और अब तक खर्च हुए पैसे पर भी चर्चा की. साथ ही सरकार को लौटाए गए पैसों की भी जानकारी ली. समिति के सभापति संजय सरावगी ने बताया कि समिति अपनी रिपोर्ट विधानसभा में पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details