औरंगाबाद:बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग फोन नंबर की व्यवस्था की गई है. जहां फोन पर आम लोग अपने चुनाव संबंधित समस्याओं को बता सकते हैं.
जारी टोल फ्री नंबर
- गोह विधान सभा के लिए- 06186-222971
- ओबरा के लिए- 06186-222972
- नबीनगर के लिए- 06186-222973
- कुटुंबा(अजा) के लिए- 06186-222974
- औरंगाबाद के लिए 06186-295037
- रफीगंज विधानसभा के लिए 06186-295038