औरंगाबादः आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार के दो भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी (EOU Raid On MVI Mrityunjay Kumar Singh ) चल रही है. इनमें औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र निवासी और पटना के तत्कालीन एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह भी शामिल हैं. मृत्युंजय के पटना अवाले गृह जिले के गोला रोड स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है.
इसे भी पढ़ें-बिहार के दो भ्रष्ट अधिकारियों पर EOU का छापा, ठिकानों को खंगालने में जुटी 8 टीमें
अवैध बालू खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ कर आय से कई गुणा संपत्ति अर्जित करने का इनपर आरोप है. तस्वीरें आरोपी एमवीआई के औरंगाबाद स्थित पैतृक आवास की है. आरोप है कि अवैध कमाई से उन्होंने आलीशान मकान बनाए हैं.
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जांच के क्रम में मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का पता चला. इसके बाद सोमवार को निगरानी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से मृत्युंजय कुमार के औरंगाबाद के अलावा पटना के फार्मेंसी कॉलोनी गोला रोड स्थित आरके सदन अपार्टमेंट में भी छापेमारी की जा रही है.