बिहार

bihar

औरंगाबाद निवासी MVI ने अवैध रुप से बनाए 531 फीसदी ज्यादा की संपत्ति! EOU की छापेमारी

By

Published : Dec 21, 2021, 12:06 PM IST

औरंगाबाद निवासी पटना के एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह के गोह आवास पर छापेमारी की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामले में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) की टीम छापेमारी कर रही है. आरोप है कि इन्होंने ज्ञात कमाई के स्रोत से 531% ज्यादा कमाई की है. पढ़ें पूरी खबर...

एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह के गोह आवास पर छापेमारी
एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह के गोह आवास पर छापेमारी

औरंगाबादः आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार के दो भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी (EOU Raid On MVI Mrityunjay Kumar Singh ) चल रही है. इनमें औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र निवासी और पटना के तत्कालीन एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह भी शामिल हैं. मृत्युंजय के पटना अवाले गृह जिले के गोला रोड स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है.

इसे भी पढ़ें-बिहार के दो भ्रष्ट अधिकारियों पर EOU का छापा, ठिकानों को खंगालने में जुटी 8 टीमें

अवैध बालू खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ कर आय से कई गुणा संपत्ति अर्जित करने का इनपर आरोप है. तस्वीरें आरोपी एमवीआई के औरंगाबाद स्थित पैतृक आवास की है. आरोप है कि अवैध कमाई से उन्होंने आलीशान मकान बनाए हैं.

एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह के गोह आवास पर छापेमारी

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जांच के क्रम में मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का पता चला. इसके बाद सोमवार को निगरानी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से मृत्युंजय कुमार के औरंगाबाद के अलावा पटना के फार्मेंसी कॉलोनी गोला रोड स्थित आरके सदन अपार्टमेंट में भी छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बिहार: इंजीनियर के ठिकानों पर छापे, 50 लाख नकद सहित करोड़ों के गहने बरामद

उनके साले विक्रांत कुमार के रांची में रातू रोड स्थित दो आवासीय परिसर में छापेमारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृत्युंजय कुमार सिंह ने आय के ज्ञात स्रोतों से 531% अधिक धन इकट्ठा की है.

बता दें कि इससे पहले बालू अवैध खनन बालू माफिया से सांठगांठ में भोजपुर एसपी राकेश दुबे, औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरीका, रोहतास एसडीओ सुनील कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी औरंगाबाद अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अनूप कुमार पर भी गाज गिर चुकी है. इनके खिलाफ भी आर्थिक अपराध का मामले के आरोप में ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details