औरंगाबाद:बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी (Economic Offenses Unit Raid) जारी है. औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र में पटना के तत्कालीन एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह के आवास पर छापेमारी की गई. आय से अधिक संपत्ति मामले में मृत्युंजय कुमार के जिले के गोह स्थित पैतृक आवास पर ईओयू की 12 घंटों से छापामारी जारी है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद के तत्कालीन SDPO के गया आवास पर EOU की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज हुए बरामद
मृत्युंजय कुमार पर अवैध बालू उत्खनन और गैरकानूनी तरीके से व्यापार कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. आर्थिक अपराध इकाई ने आरोपों की पुष्टि के बाद इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सुबह से ही उनके घर की तलाशी में जुट गई.
आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी ''ईओयू के इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में पटना से आई टीम ने उनके आवास की नाकेबंदी कर दी और घर के अंदर किसी के आने पर रोक लगा दी. आरोपी मृत्युंजय के आवास से क्या क्या मिला है, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.''-कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी, औरंगाबाद
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP