औरंगाबाद: बालू के अवैध उत्खनन (illegal sand mining) में संलिप्त पाए जाने के बाद खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के पटना स्थित घर, न्यू सचिवालय स्थित उनके कार्यालय तथा औरंगाबाद में उनके पैतृक गांव में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापामारी (EOU Raid On Mines and Geology Department Deputy Director) की जा रही है. दरअसल आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण तथा गैर कानूनी व्यापार से संबंध में आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम द्वारा लगातार बिचौलिए संदिग्ध एवं राज्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों की भूमिका का सत्यापन कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया के सब रजिस्ट्रार अमलेश प्रसाद सिंह के ठिकानों निगरानी का छापा, 24 लाख कैश, 1 KG सोना बरामद
इसी कड़ी में खान एवं भूतत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा की भूमिका संदिग्ध पाये जाने के बाद इसका सत्यापन कराया गया. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप सही पाया गया. आर्थिक अपराध थाना में उनके खिलाफ 7/2022, 17 फरवरी को दर्ज कर खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया. इसके बाद खान एवं भूतत्व विभाग के उप निर्देशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के रूपसपुर, पटना स्थित किराए के मकान, पटना स्थित कार्यालय में छापेमारी हुई है.