औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ के पास अनुमंडल प्रशासन की ओर से व्यापक तौर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर पाए गए सभी प्रकार के अवैध निर्माणों को तोड़ दिया गया. यहां तक कि बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी नहीं छोड़ा गया.
होटल, मॉल और शोरूम समेत अन्य बड़े दुकानों की ओर से सड़क पर किए गए अवैध कब्जे को फ्री करवाया गया. साथ ही सड़क पर पाए गए गिट्टी और एस्बेस्टस समेत अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया गया. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान का एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने मॉनिटरिंग की. इस दौरान पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
“कुछ बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और होटल संचालकों की ओर से सड़क पर अवैध निर्माण करवाया गया था, उसे हटवाया गया है. साथ ही दुकानदारों और होटल संचालकों को हिदायत दी गई है कि निजी जमीन में निर्माण कार्य करवाएं. इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी. अगर ये दुकानदार और होटल मालिक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी”- कुमारी अनुपम सिंह, एसडीओ, दाउदनगर अनुमंडल
इन पदाधिकारियों ने चलाया अभियान
बता दें कि दाउदनगर के अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सीओ स्नेहलता देवी और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी दल-बल के साथ सड़क पर उतरे. इन पदाधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाया.