बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में इंक्रोचमेंट ड्राइव, किसी भी दुकान के सामने खड़े नहीं होंगे कोई वाहन - aurangabad news

बिहार के औरंगाबाद में जिला प्रशासन ने जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस मौके पर पर कई तरह के निर्देश भी दिए गए. पढ़ें पूरी खबर...

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : Sep 13, 2021, 4:58 PM IST

औरंगाबाद:जाम की समस्या से जूझ रहे औरंगाबाद शहर ( Aurangabad ) को इससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. सोमवार से इसकी शुरुआत भी कर दी गई है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार के नेतृत्व में रमेश चौक से शहर को अतिक्रमण से मुक्त ( Encroachment Drive ) कराने का अभियान चलाया गया.

इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी, जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने रमेश चौक से लेकर सब्जी मंडी तक इंक्रोचमेंट ड्राइव चलाया.

ये भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरता पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, टायर जलाकर किया प्रदर्शन, SI को हटाने की मांग

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, आभूषण दुकानों को सीसीटीवी कैमरे लगाने की सूचना भेजी जाएगी और यह प्रत्येक दुकानदार के लिए अनिवार्य है. ऐसा होने से छिनतई और बाइक चोरी की घटना से निजात पाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: बिहार के 4 जिलों में डूबने से 4 की मौत, बच्चों को बचाने में दो युवक की गई जान

अनुमंडल पदाधिकारी ने माइकिंग कर सभी दुकानदारों से अपील किया कि अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान के आगे किसी भी प्रकार का वाहन किसी को भी खड़ा न करने दे. अगर कोई जबरदस्ती खड़ा करता है तो इसकी सूचना नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को या थाने को दें. उन्होंने वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बद्री नारायण मार्केट के सामने करने की बात कही. उन्होंने बताया कि यह ड्राइव लगातार चलेगी और शहर को हर हाल में जाम से मुक्त कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details