औरंगाबाद:बिहार विधानसभा में शराब की खाली बोतलों की बरामदगी (Liquor Bottles Found In Bihar Assembly Premises) का मामला अभी थमा भी नहीं था कि औरंगाबाद सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें (Empty Liquor Bottles in Sadar Hospital) मिलने से सनसनी मच गयी. शराब की ये बोतलें सदर अस्पताल में एंट्री करते ही स्लिप काउंटर के कर्कट के ऊपर साफ देखी गई. अस्पताल में उपस्थित गार्ड से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें:विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, तेजस्वी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा
सदर अस्पताल के सरकारी एम्बुलेंस को चलाने वाला ड्राइवर धर्मेंद्र टिकरी रोड स्थित घर से शराब के साथ पकड़ा गया था. उसके घर से शराब से भरी 65 बोतलें मिली थी. अस्पताल के कर्मी के घर से शराब मिलने का भी यह साफ संकेत है कि सदर अस्पताल में शराबियों की कमी नहीं है. ये लोग नीतीश सरकार की पूर्ण शराबबंदी की नीति को ताक पर रखकर शराब गटकने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर टैग करने के CM के बयान पर तेजस्वी ने ली चुटकी, बोले- 'मुख्यमंत्री को सीखने की जरूरत'
सदर अस्पताल में एक दर्जन से अधिक शराब की हरी-हरी खाली बोतलें नजर आने पर वहां मौजूद गार्ड से पूछा गया, तो उसने सीधा पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह कुछ नहीं जानता. गार्ड ने कहा कि वह दिन में ड्यूटी करता है. रात में अस्पताल में कौन क्या करता है और क्या नहीं करता, उसे कुछ पता नहीं है.