औरंगाबाद: जिले के सभाकक्ष में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में 23 मई को होने वाली मतगणना के लिये समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में काउंटिंग के दिन की तैयारियों के बारे में चर्चा हुई. जिलाधिकारी ने बताया कि पहले इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी. उसके बाद ईवीएम मशीन के मतों की गणना विधानसभा वार, चरण वार की जाएगी.
इस बैठक में जिले के अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण निदेशक, डीआरडीए भू अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी डीपीआरओ, कोषागार पदाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी शामिल हुए. मतगणना स्थल पर आवश्यक सुविधा की तैयारी मतगणना कक्षों की तैयारी और विभिन्न तकनीकी पहलू की तैयारी की समीक्षा विस्तारपूर्वक की गई.