औरंगाबाद:कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर पूरा देश लॉक डाउन है. वहीं, बिहार सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से इससे निपटने के लिए लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. जिला प्रसासन ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर के 8 होटलों को आइसोलेशन सेंटर बनाया है.
जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने बताया कि शहर के 8 होटल को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इसमें औरंगाबाद बंधन रिसोर्ट, जसोईया मोड़ स्थित गार्गी रिसोर्ट (सूर्य विहार होटल), रतनुआ समीप एनएच 2 के किनारे स्थित होटल जे के, मंजुराही स्थित होटल वैष्णवी हाइट्स, एमजी रोड स्थित होटल शुभम इंटरनेशनल, कलेक्ट्रेट स्थित होटल सरस्वती इन, एमजी रोड स्थित यूएस रेजिडेंसी होटल और होटल स्काई व्यू शामिल है.