बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में शराबबंदी की खुली पोल: 'सुनिए नीतीश जी यहां दारू मिल रही है, मैंने 100 रुपये की पी' - Aurangabad News

बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) के बावजूद जगह-जगह शराब मिल रही है. यह मैं नहीं, एक शराबी बता रहा है. शराब के नशे में धुत्त शराबी सीधा सीएम नीतीश कुमार से सवाल कर रहा है कि बिहार में शराबबंदी कहां है? मैने 100 रुपए में एक बोतल शराब पी है. देखें वीडियो...

औरंगाबाद में दाउदनगर थाना में हंगामा करता शराबी.
औरंगाबाद में दाउदनगर थाना में हंगामा करता शराबी.

By

Published : Dec 26, 2022, 2:37 PM IST

औरंगाबाद में दाउदनगर थाना में हंगामा करता शराबी

औरंगाबादः बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत (Death due to poisonous liquor in Chapra) के बाद भी लोग पीने से नहीं मान रहे. हर रोज कोई न कोई शराबी शराबबंदी की पोल खोलते नजर आ जाता है. फिर भी सरकार कहती है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद है, जहां एक शराब के नशे में धुत्त सीधे सीएम नीतीश कुमार से सवाल कर रहा है कि बिहार में शराबबंदी कहां है. हमने 100 रुपए में 1 बोतल शराब पी है. बंदी है तो शराब कहां से मिल रही है.

यह भी पढ़ेंःहम नहीं सुधरेंगे, सिवान में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर सड़क पर खर्राटा भरता रहा नशेड़ी

शराबी के घेरे में सरकारःबिहार में शराबबंदी के समय से सीएम हमेशा विपक्ष पार्टी के सवालों के घेरे में रहे हैं. लेकिन इस बार को विपक्ष नहीं खुल शराबी सीएम नीतिश कुमार से सवाल कर रहा है. एक और छपरा में जरीली शराब से मौतों (Bihar Hooch Tragedy) को लेकर घमासान मचा है. वहीं हर रोज शराबी का वीडियो सामने आने के बाद सरकार की किचकिच हो रही है. विपक्ष पूर्ण शराबबंदी को पूरी तरह विफल करार देते हुए सरकार पर हमलावर है. वहीं शराबी भी सरकार को निशाने पर ले रहा है, जो पूर्ण शराबबंदी की पोल खोल रहा है. शराबबंदी की विफलता की कुछ ऐसी ही पोल खोल बात औरंगाबाद के दाउदनगर थाना में सुनने को मिला. एक शराबी ने पकड़े जाने पर सिस्टम को नंगा कर दिया.

दाउदनगर थाना का मामलाःदरअसल, दाउदनगर थाना में एक शराबी ने नशे जमकर हंगामा किया. फिर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ही उसने शराबबंदीकी पोल खोल कर रख दी. शराबी चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि बिहार में हर जगह शराब बिकती है. टल्ली होने के बावजूद उसने पूर्ण शराबबंदी को कारगर बनाने के टिप्स भी बताए. कहा कि जब तक सरकारी अधिकारी के साथ-साथ युवा नहीं चाहेगा तब तक राज्य में शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगेगी. कहा कि हां मैने 100 रुपए में एक बोतल शराब पी है. शराब हर जगह मिलती है. शराबी के हंगामें से पुलिस भी हैरान है. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details