औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में देव छठ मेले(Dev Chhath Mela in Aurangabad) में ड्यूटी के दौरान एक महिला पदाधिकारी का पैर फ्रैक्चर हो गया लेकिन वह दर्द सहते हुए भी ड्यूटी करती रही. दूसरे दिन मेला संपन्न होने के बाद ही वह हॉस्पिटल इलाज के लिए गईं. इस दौरान उनके पैर में काफी सूजन आ गया और चला भी नहीं जा रहा था. इसके बावजूद वह ड्यूटी करती रहीं. इस बात को लेकर उनकी कर्तव्यनिष्ठा की हर तरफ चर्चा हो रही है.
पढ़ें-छठ पूजा 2022ः भगवान भास्कर की नगरी देव में 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे, सूर्यकुंड तालाब में दिया अर्घ्य
दर्द सहते हुए देव मेले में करती रहीं ड्यूटी:जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर कार्यरत महिला पदाधिकारी मंजू प्रसाद की चोरों ओर तारीफ हो रही है. मंजू प्रसाद ड्यूटी जाने के क्रम में आवास पर पैर फिसल गईं, जिससे उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया लेकिन इसके बावजूद भी वे दर्द सहते हुए देव मेले में ड्यूटी पर तैनात रहीं. यही नहीं उन्होंने पैदल चलकर मेले के व्यवस्था की निगरानी की. ड्यूटी के दौरान दर्द को उन्होंने बर्दाश्त किया और मेला संपन्न होने के बाद इलाज कराने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंची.
पैर की हड्डी में हुआ फ्रैक्चर:सदर अस्पताल औरंगाबाद में डॉक्टरों के द्वारा इलाज के बाद उनका एक्स-रे किया गया. जिसमे उनके पैर की हड्डी में फ्रैक्चर होने की बात सामने आई. लेकिन सदर अस्पताल में उस वक्त हड्डी के डॉक्टर नहीं होने के कारण शहर के ही एक निजी अस्पताल के हड्डी के डॉक्टर के पास उनको भेज दिया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद ने बताया कि भगवान भास्कर की नगरी देव में लगने वाले मेले में ड्यूटी करने के लिए जा रही थी तभी आवास पर अचानक पैर फिसल गया.
"भगवान भास्कर की नगरी देव में लगने वाले मेले में ड्यूटी करने के लिए जा रही थी. तभी आवास पर अचानक पैर फिसल गया. इसके बाद भी दर्द की दवा लेकर ड्यूटी करने के लिए चली गई. लेकिन जब सोमवार को तेज दर्द हुआ तो इलाज कराने के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने घर में कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है."- मंजू प्रसाद, पदाधिकारी
चारों तरफ DPRO की चर्चा: बता दें कि मंजू प्रसाद ने इस जिले में काफी दिनों तक डीडीसी का प्रभार भी संभाला है. वह अपनी ड्यूटी के प्रति काफी सजग रहती हैं. इस बार भी पैर फ्रैक्चर होने के बावजूद उन्होंने अपने कार्य को पूरी निष्ठा के साथ किया और देव छठ मेला खत्म होने के बाद ही वह डॉक्टर पास अपने फ्रैक्चर पैर का इलाज कराने पहुंची. यह देखने के बाद गांव में हर कोई मंजू प्रसाद की जमकर तारीफ कर रहा है.
पढ़ें-औरंगाबाद में विश्व प्रसिद्ध देव छठ मेला का उद्घाटन, मंत्री आलोक मेहता ने किया शुभारंभ