औरंगाबाद: जिले से सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह की दबंगई का ताजा मामला सामने आया है. अपने बकाया वेतन संबंधी जानकारी लेने उनके कार्यालय पहुंचे शिक्षक को डीपीओ साहब ने पहली मंजिल से धक्का दे दिया. इससे शिक्षक की कमर टूट गई. वहीं, सदर अस्पताल में भर्ती शिक्षक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
शिक्षक सुधीर सिंह ने डीपीओ पर आरोप लगाते हुए बताया कि वो जब डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह के कार्यालय बकाया वेतन के भुगतान की जानकारी लेने पहुंचा. तो डीपीओ आक्रोशित हो उठे. इस बाबत हुई बहस के बाद डीपीओ ने अपने कर्मियों के साथ मिलकर उसे कार्यालय की पहली मंजिल से फेंक दिया.
कौन है घायल शिक्षक
पहली मंजिल से फेंके जाने के बाद शिक्षक सुधीर सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया. अपने शरीर को उठा पाने में अक्षम शिक्षक को किसी तरह सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसके पीठ पर फैक्चर बताया है. बता दें कि सुधीर सिंह नीमा मिडिल स्कूल मदनपुर में कार्यरत हैं.
जानकारी देता पीड़ित शिक्षक जल्द हो गिरफ्तारी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह भी शिक्षक का हाल जानने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना की घोर
निंदा करते हुये ऐसे भ्रष्ट और दबंग प्रवृति के डीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सांसद ने डीपीओ की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यदि शिक्षक को न्याय नहीं मिलता है, तो इसे लेकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे.
गाौरतलब है कि अपने पदस्थापना काल से ही डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह किसी न किसी बात को लेकर हमेशा विवादों से घिरे रहे हैं. बताया जाता है कि उनपर अपने कार्यालय में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाने का आरोप भी लगता रहा है. ऐसे में अब यह देखना होगा कि इस तरह के भ्रष्ट और दबंग प्रवृति के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करती है.