औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद ( Aurangabad ) जिले के गोह बाजार में एक पागल कुत्ते के आंतक से गोह बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. या यूं कहे कि दहशत से कुछ ही पल में बाजार में सन्नाटा पसर गया. काफी देर तक कई दुकानों के शटर भी बंद रहे. 33 लोगों को उस कुत्ते ने काटकर ( Dog Bites 33 Peoples) घायल कर दिया. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, एक पागल कुत्ता अचानक भौंकते हुए बाजार में दाखिल हो गया और चार से पांच लोगों को काट लिया. इसके बाद कुछ लोग उसे खदेड़ने लगे, लेकिन वह भागने के बजाय उनलोगों पर ही टूट पड़ा. इसके बाद लोग भागते गये और कुत्ता दौड़ा-दौड़ाकर काटता गया. एक-एक कर 33 लोग घायल हो गये.
ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा: ईमानदारी से काली कमाई करता था ये IPS, सैलेरी अकाउंट से कभी नहीं निकाला कैश!
इसमें 10 वर्ष के बच्चे के साथ-साथ युवती, युवक व बूढ़े भी शामिल है. कुत्ते के हमले में गोह के राजू कुमार, तनु कुमार, राम प्रवेश दास, जगदीश दास, रामनिवास, कोसडीहरा गांव के संजीत कुमार, सलेमपुर के रेणु कुमारी, पुंदौल के सविता कुंवर आदि शामिल हैं.