बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये हैं एक बच्चे की मां डॉ अन्नू, हर दिन 6 घंटे पढ़ाई कर बनीं DSP - एक बच्ची की मां ने पास किया BPSC

औरंगाबाद के दाउदनगर की रहने वाली डॉक्टर अन्नू ने एक बच्ची और परिवार को जिम्मेदारियों को निभाते हुए बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. जिसकी चर्चा पटना से लेकर औरंगाबाद तक हो रही है.

doctor
doctor

By

Published : Jun 9, 2021, 9:24 PM IST

औरंगाबाद : दाउदनगर शहर के मौलाबाग न्यू एरिया की रहने वाली डॉक्टर अन्नू ने बीपीएससी 64 वीं परीक्षामें सफलता प्राप्त कर औरंगाबाद जिले को गौरवान्वित किया है. बड़ी बात यह है कि एक छोटी सी बच्ची का पालन-पोषण करते हुए और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए अन्नू ने यह सफलताप्राप्त की है.

ये भी पढ़ें- BPSC Topper: सॉफ्टवेयर की नौकरी छोड़ आलोक ने किया सपना साकार, दूसरे प्रयास में 7वीं रैंक

पटना में रह रहे शिव नारायण प्रसाद की पुत्रवधू डॉ अन्नू ने 64 वीं बीपीएससीकी परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी और वर्तमान में वे वाणिज्य कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर पदस्थापित हैं. इससे पहले वे दानापुर में पशुपालन पदाधिकारी भी रह चुकी हैं. जमशेदपुर और गोपालगंज में भी वे पदस्थापित रह चुकी हैं.

डॉक्टर अन्नू

ये भी पढ़ें- सारण की 2 बेटियों ने BPSC में पायी सफलता, परिजनों में खुशी का माहौल

डॉ अन्नू के पति डॉ रंजीत कुमार एम्स पटना में पदस्थापित हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में डॉ अन्नू ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को देते हुए कहा कि पटना में सेल्फ स्टडी कर यह सफलता प्राप्त की है. पारिवारिक जवाबदेही को निभाते हुये पांच से छह घंटे प्रतिदिन सेल्फ स्टडी की .आत्म विश्वास बनाए रखा. तब जाकर यह सफलता मिली है. डीएसपी पद पर चयन होने के बाद उन्होंने कहा कि एक पुलिस पदाधिकारी के रूप में महिलाओं के उत्थान पर उनका विशेष फोकस रहेगा. महिलाओं को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details