औरंगाबाद: जिले में दो दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर जिले के डीडीसी अंशुल कुमार, योजना पदाधिकारी, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह और जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, इस कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
औरंगाबाद: दो दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत, DM बोले- राज्यस्तर पर जाएंगे जीतने वाले बच्चे
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि बिहार सरकार कला एवं संस्कृति युवा विभाग की ओर से 23 नवंबर और 24 नवंबर को दो दिवसीय युवा महोत्सव करवाया जा रहा है. जिसमें जिला स्तरीय तौर पर युवा वर्ग अपनी प्रतिभा दिखायेंगे.
दो दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत
दरअसल, जिले के टाउन हॉल में बिहार सरकार कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से शनिवार को 2 दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसका उद्देश्य युवाओं में छिपी कलात्मक प्रतिभाओं को उभारकर एक उचित मंच पर लाना है. इस मौके पर स्कूल की छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.
राज्य स्तर पर जाएंगे जीतने वाले युवा
कार्यक्रम में मौजूद डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि बिहार सरकार कला एवं संस्कृति युवा विभाग की ओर से 23 नवंबर और 24 नवंबर को दो दिवसीय युवा महोत्सव करवाया जा रहा है. जिसमें जिला स्तरीय तौर पर युवा वर्ग अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें जीतने वाले युवाओं को जिला की ओर से राज्य स्तर के कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा.