बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: डीएम सौरभ जोरवाल ने मतदाता जागरुकता रथ किया रवाना

औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया. मतदाता रथ गांव- गांव में जाकर लोगों को ईवीएम और वीवीपीएटी की जानकारी देगा.

By

Published : Jul 15, 2020, 8:51 AM IST

डीएम सौरभ जोरवाल
डीएम सौरभ जोरवाल

औरंगाबाद: जिले में मतदाता सूची में नाम जोड़वाने को लेकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया. समाहरणालय परिसर में डीएम सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करेगा.

औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि मतदाता रथ गांव- गांव में घूमकर लोगों को ईवीएम और वीवीपीएटी की जानकारी देगा. ये रथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को मतदान के बारे में विस्तृत जानकारी देगा. 18 वर्ष की आयु से अधिक वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उन्हें अपना नाम समय रहते जुड़वाने के लिए भी प्रेरित करेगा.

हरी झंडी दिखाते डीएम सौरभ जोरवाल.

'मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा'

डीएम ने बताया कि दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना चाहते हैं. इस प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में बताया जाएगा. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details