औरंगाबाद: जिले में मतदाता सूची में नाम जोड़वाने को लेकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया. समाहरणालय परिसर में डीएम सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करेगा.
औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि मतदाता रथ गांव- गांव में घूमकर लोगों को ईवीएम और वीवीपीएटी की जानकारी देगा. ये रथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को मतदान के बारे में विस्तृत जानकारी देगा. 18 वर्ष की आयु से अधिक वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उन्हें अपना नाम समय रहते जुड़वाने के लिए भी प्रेरित करेगा.