औरंगाबाद:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इसी सिलसिले में जिले के डीएम ऑफिस स्थित सभाकक्ष में डीएम सौरभ जोरवाल ने एक हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के लिए अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चर्चा की गई.
औरंगाबाद: DM ने की हाई लेवल बैठक, कोरोना से बचाव ओर रोकथाम के लिए दिए कई निर्देश
बैठक में डीएम सौरभ जोरवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव ओर रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से अगर लाॅक डाउन को आगे बढ़ाया जाता है तो जिले में फसलों की कटाई के संबंध में आगे उचित फैसला लिया जाएगा.
कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर जरूरी निर्देश
कोरोना वायरस से बचाव के लिए संबंधित विषयों पर विचार विमर्श के लिए सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम सौरभ जोरवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव ओर रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से अगर लाॅक डाउन को आगे बढ़ाया जाता है तो जिले में फसलों की कटाई के संबंध में आगे उचित फैसला लिया जाएगा.
'खाद्यान्न और दूसरी सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करें'
डीएम ने लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए की गई प्रतिनियुक्ति, बाहर से आने वाले लोगों के लिए पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन केंद्र, विभिन्न अस्पतालों में किए गए प्रबंध सभी की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को खाद्यान्न और दूसरी सामग्रियों की उपलब्धता बनी रहे, इसे सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय किए जाए. डीएम सौरभ जोरवाल ने आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के परिचालन के संबंध में की गई तैयारियों की भी समीक्षा की और कई निर्देश दिए.