औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के संबंधित सभी व्यय का ब्यौरा जमा नहीं होने पर डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को मंगलवार तक हर हाल में जमा करने के निर्देश दिया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के सौ फीसदी कार्य लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर भी डीएम ने बैठक में निर्देश दिए. यह बैठक जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गई.
डीएम ने की समीक्षा
जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल और उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने निर्वाचन व्यय से संबंधित समीक्षा की. सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों ने पूर्व में निर्वाचन व्यय से संबंधित बैठक की गई थी. उन सभी को अपनी रिपोर्ट मंगलवार तक जमा करने को कहा गया है. इसके बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा क्रियान्वित प्रधान मंत्री विकास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मनरेगा इत्यादि कार्यों की समीक्षा की गई.