औरंगाबाद: सीएम नीतीश कुमार हरियाली यात्रा के तहत पूरे प्रदेश के भम्रण कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत नीतीश कुमार औरंगाबाद भी पहुंच रहे हैं. इसको लेकर डीएम राहुल रंजन महिवाल ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि जिले में 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है. इसको लेकर समीक्षा बैठक की गई. साथ ही 19 दिसंबर को जिले की समीक्षा गया में होगी. इस बैठक में इन दोनों मुद्दों को लेकर तैयारी की जा रही है. विभागीय रिपोर्ट की समीक्षा की गई.