बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM राहुल रंजन महिवाल ने किया मानव श्रृखंला कार्यशाला का उद्घाटन - dm rahul ranjan mahiwal

19 जनवरी 2020 मानव श्रृंखला का उद्देश्य है. जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे समाज में कुरीतियों को लेकर जागरूक करना है.

दीप जलाकर किया उद्घाटन
दीप जलाकर किया उद्घाटन

By

Published : Jan 3, 2020, 10:26 PM IST

औरंगाबाद: जल जीवन हरियाली को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. 19 जनवरी को इसको लेकर मानव श्रृखंला का आयोजन भी किया जाना है. इसको लेकर शुक्रवार को जिले के डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने कार्यशाला का उद्घाटन किया.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि मानव श्रृंखला के लिए औरंगाबाद जिले में कुल 498 किलोमीटर दूरी प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि लगभग 8 लाख नागरिक इस पर्यावरण संकट दूर करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाएंगे. डीएम ने कहा कि इससे पहले 2017-18 नशा मुक्ति, दहेज प्रथा के खिलाफ, बाल विवाह के खिलाफ सफल कहानी लिखी गई थी. उन्होंने कहा कि ठीक उसी प्रकार इस मिशन को भी सफल बनाना है.

डीएम राहुल रंजन महिवाल के साथ अन्य अधिकारी

19 जनवरी को है मानव श्रृंखला
गौरतलब है कि 19 जनवरी 2020 मानव श्रृंखला का उद्देश्य है. जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे समाज में कुरीतियों को लेकर जागरूक करना है.

औरंगाबाद से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कार्यक्रम में मौजूद लोग
बता दें कि इस मौके पर जिले के औरंगाबाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, एडीएम सुधीर कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीओ सदर डॉ प्रदीप कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details