औरंगाबाद: जल जीवन हरियाली को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. 19 जनवरी को इसको लेकर मानव श्रृखंला का आयोजन भी किया जाना है. इसको लेकर शुक्रवार को जिले के डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने कार्यशाला का उद्घाटन किया.
डीएम ने दी जानकारी
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि मानव श्रृंखला के लिए औरंगाबाद जिले में कुल 498 किलोमीटर दूरी प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि लगभग 8 लाख नागरिक इस पर्यावरण संकट दूर करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाएंगे. डीएम ने कहा कि इससे पहले 2017-18 नशा मुक्ति, दहेज प्रथा के खिलाफ, बाल विवाह के खिलाफ सफल कहानी लिखी गई थी. उन्होंने कहा कि ठीक उसी प्रकार इस मिशन को भी सफल बनाना है.