औरंगाबाद: जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक की. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस हाई लेवल बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.
औरंगाबाद: DM ने की साप्ताहिक बैठक, CM की यात्रा को लेकर दिए दिशा-निर्देश - कोर्ट के आदेशों की अवमानना
दिसंबर महीने की पहली साप्ताहिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सरकार की ओर से भेजे सभी पत्रों,संकल्पों और निर्देशों के अनुपालन की जानकारी अधिकारियों से ली. साथ ही मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए.
दिसंबर महीने की पहली साप्ताहिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सरकार की ओर से भेजे सभी पत्रों, संकल्पों और निर्देशों के अनुपालन की अद्यतन जानकारी अधिकारियों से ली. डीएम ने अधिकारियों से न्यायालय संबंधित सरकारी मामले, सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी की चर्चा भी की.
मामलों के निष्पादन के दिए निर्देश
बैठक के दौरान डीएम ने लंबित कार्यों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया ताकि किसी भी तरह कोर्ट के आदेशों की अवमानना का मामला न बन सके. डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को कहा गया है कि सीएम की यात्राओं के दौरान दिए गए निर्देश को अपडेट करें और सेवा यात्रा की तैयारियों पर खास नजर बनाए रखें.