औरंगाबाद: बिहार में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर हर जिलों के जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है. इसी कड़ी में औरंगाबाद जिला के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल भी लगातार जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कामों का जायजा ले रहे है. इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी ने दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें :कोविड- 19 को लेकर डीएम और एसपी ने अचानक किया अस्पताल का निरीक्षण
दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण
दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम सौरभ जोरवालने इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पताल में किए जा रहे बदलाओं को लेकर अधिकारियों कई सारे दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने हीट स्ट्रोक, जेई, एईएस एवं कोविड-19 आइशोलेशन वार्ड से जुड़ी अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह, दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें.
दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण क्या बोलें डीएम?
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए औरंगाबाद जिले के डीएम सौरव जोरवाल ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के आलोक में दाउदनगर के डायट तरार स्थित संस्थान में फिर से कोविड केयर सेंटर बनाने का काम शुरू हो गया है. इसी को लेकर यहां साफ-सफाई कराई जा रही है, ताकि कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन्हें इलाज के लिए यहां भी आइसोलेशनमें रखा जा सके.